मुरादाबाद: पारकर क्रिकेट एकेडमी ने हाइलेन्डर को एक विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पारकर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर ई डब्ल्यू पारकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच शुक्रवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पारकर क्रिकेट एकेडमी ने हाइलेन्डर को एक विकेट से हराया। हाइलेन्डर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने निर्धारित 30 ओवर में 127 रन बनाए। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पारकर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर ई डब्ल्यू पारकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच शुक्रवार को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पारकर क्रिकेट एकेडमी ने हाइलेन्डर को एक विकेट से हराया।

हाइलेन्डर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसने निर्धारित 30 ओवर में 127 रन बनाए। हाइलेन्डर की ओर से आशीष गौतम ने 60 और आदित्य ने 20 रन का योगदान दिया। पारकर क्रिकेट एकेडमी टीम की ओर से गोल्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ तीन विकेट चटकाए।

दीपक ने भी अपनी टीम के लिए दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पारकर की टीम ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर नौ विकेट खोकर मैच जीत लिया। पारकर की टीम की और से विनय ने 43 और आर्यन ने 32 रन बनाए। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, रवि कश्यप, राहुल, मौरिस आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फर्जी बिलों से प्रधानाध्यापिका ने किया लाखों रुपये का गबन

संबंधित समाचार