Road Accident: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रैक्टर ट्राली की हुई भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
बलरामपुर। बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।मृतक एक ही परिवार के हैं। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक है। हादसा बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव …
बलरामपुर। बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण भिड़ंत में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।मृतक एक ही परिवार के हैं। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक है। हादसा बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के निकट हुआ है। बोलेरो सवार सभी नौ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले हैं। बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर की जानकारी सबसे पहले स्थानीय लोगों को हुई थी। हालांकि जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे।
आनन-फानन में घायलों को तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गाड़ी को हाईवे से हटाने के लिए पुलिस ने जेसीबी मंगाई थी। इसके बाद रास्ता साफ किया गया।
इस हादसे में छह लोगों की मृत्यु हो गयी तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों में लक्ष्मण (40), शादाब अहमद(26), ,वापी (35), शिवप्रसाद (52), वसंते (32) और उसकी पत्नी अमृता (28) शामिल है जबकि दुर्गाप्रसाद(18), उमेश(12) और अंकित(13) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने हादसे के बारे में बताया कि शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे के करीब गैसड़ी की ओर जा रही बोलेरो कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई गई। इस घटना में पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
उन्होंने आगे कहा कि वहीं, चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, घायल तीन लोगों की स्थिति ठीक है। अब तक इस हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने सभी छह शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें- बहराइच: बस और टैंकर के बीच हुई भिड़ंत, तीन की मौत, 16 घायल
