रुद्रपुर: सेवायोजन कार्यालय में 28 मई को लगेगा रोजगार मेला, आवेदकों के लिए उम्र की सीमा तय
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला सेवायोजन कार्यालय में शनिवार 28 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि एक दिवसीय इस रोजगार मेले में हल्द्वानी की स्काई रूट इंटरनेशनल कंपनी प्रबंधन विभिन्न पदों के लिये लिखित परीक्षा व साक्षात्कार करेगा। कंपनी को मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) …
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला सेवायोजन कार्यालय में शनिवार 28 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जायेगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि एक दिवसीय इस रोजगार मेले में हल्द्वानी की स्काई रूट इंटरनेशनल कंपनी प्रबंधन विभिन्न पदों के लिये लिखित परीक्षा व साक्षात्कार करेगा। कंपनी को मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के पदों के लिये 56 नियमित एवं 25 अस्थायी पदों के लिये अभ्यर्थी चाहिये। अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर होनी चाहिये। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है।
