लखनऊ : नगर निगम को अपनों ने लगाया करोड़ों का चूना, एक से 38 लाख, बाकी नौ पार्किंगों से वसूले मात्र 30 लाख
लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग घपले में नगर निगम को अपनों ने ही करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलीभगत कर कम वसूली दिखाई। पार्किंग नंबर 10 से नगर निगम को साल में 38 लाख रुपये जबकि बाकी नौ पार्किंगों से मात्र 30 लाख रुपये ही आमदनी हुई। 10 नंबर पार्किंग का …
लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग घपले में नगर निगम को अपनों ने ही करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलीभगत कर कम वसूली दिखाई। पार्किंग नंबर 10 से नगर निगम को साल में 38 लाख रुपये जबकि बाकी नौ पार्किंगों से मात्र 30 लाख रुपये ही आमदनी हुई।
10 नंबर पार्किंग का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था और बाकी नौ पार्किंगों का संचालन नगर निगम खुद कर रहा था। इससे साफ है कि नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी हेराफेरी कर पार्किंग शुल्क कम दिखा रहे थे। बीते सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंगों के औचक निरीक्षण में नगर आयुक्त ने यह गड़बड़ी पकड़ी थी। पार्किंगों में बिना पर्ची के मौके पर वाहन खड़े मिले थे।
जिसके बाद नगर आयुक्त ने गत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोनल अधिकारी को हटाने के साथ दो कर अधीक्षकों सहित दो राजस्व निरीक्षकों को निलंबित करने के लिए पत्र निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय भेज दिया था। साथ ही दो राजस्व निरीक्षकों सहित चार अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: भूतनाथ मार्केट में विरोध के बीच नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने लिया यह संकल्प
