बाराबंकी: राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर हुआ कार्यशाला का आयोजन
बाराबंकी। सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत दस दिवसीय कार्यशाला में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा प्रियांशी वर्मा ने अपने भाषण में बताया की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। …
बाराबंकी। सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत दस दिवसीय कार्यशाला में शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज निंदूरा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा प्रियांशी वर्मा ने अपने भाषण में बताया की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। न करो इतनी सस्ती जिंदगी नहीं है, हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग न करें इस प्रकार के अनेक सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए गए।
विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई तथा रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया । इस मौके पर जो लोग मोटरसाइकिल पर हेलमेट टांग कर जा रहे थे उन्हें रुकवा कर प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह ने हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक किया गया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह ने बताया कि देश के सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।

बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बनीकोडर क्षेत्र के छंदवल में संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के बच्चों शिक्षकों व तमाम अभिभावकों ने रन फार सेफ्टी लिखी टीशर्ट पहनकर रैली निकाली और बच्चों ने सड़क सुरक्षा के श्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया।
गांव के गली कूचे से निकाली गई रैली फ्रेंडली स्कूल पहुंचते-पहुंचते गोष्ठी में तब्दील हो गई। सड़क सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन के निदेशक रत्नेश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा अट्ठारह से 45 वर्ष के लोग अपनी जान गवा रहे हैं । उन्हें सड़क के नियमों का सेफ्टी से पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: बाल शिक्षा अधिकार पर हुई चर्चा, सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ
