बरेली: ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर कार्ययोजना अपलोड करने के बाद होगा भुगतान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहरों की तर्ज पर गांवों को हाईटेक बनाया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय बनकर तैयार हो गए हैं। अब उनमें 1 जून से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। ग्राम पंचायत में अगर कोई भी कार्य कराया जाएगा तो कार्ययोजना पहले ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। …

अमृत विचार, बरेली। शहरों की तर्ज पर गांवों को हाईटेक बनाया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय बनकर तैयार हो गए हैं। अब उनमें 1 जून से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। ग्राम पंचायत में अगर कोई भी कार्य कराया जाएगा तो कार्ययोजना पहले ई- ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद ही भुगतान किया जाएगा।

ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्य (नाली, खड़ंजा, इंटरलाकिंग व अन्य) की तैयार की गई कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्ययोजना अपलोड न होने से विकास कार्यों के लिए मिलने वाले बजट में कटौती हो सकती है।

पंचायती राज विभाग की ओर से सभी डीपीआरओ को निर्देश दिये गये हैं कि वह जिले के सभी एडीओ पंचायत को यह निर्देश दें कि उनके संबंधित ब्लॉक के पंचायतों में ऑनलाइन भुगतान के लिए मेकर व चेकर के रूप में डिजिटल सिग्नेचर (डोंगल) संबंधित प्रधान व सचिव के पास हैं। साथ ही पंचायत के किसी भी तरह का भुगतान कार्य साइबर कैफे या जिला मुख्यालय स्तर पर नहीं हो रहा है।

महेंद्र सिंह, उपनिदेशक पंचायत-
पंचायतीराज निदेशक की ओर से शासनादेश जारी करते हुए 1 जून से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर कार्ययोजना अपलोड किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। मंडल के सभी जिलों को निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य विभाग को मिलीं जीपीएस लगी छह नई एंबुलेंस

 

संबंधित समाचार