बहराइच: भूत प्रेत उतारने के लिए बाबा ने कर दी ऐसी हरकत, जिंदगी मौत से जूझ रही युवती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। महाराजगंज निवासी एक युवती की तबियत खराब होने पर माता पिता उसे दरगाह लेकर आए। भूत प्रेत उतारने के चक्कर में बाबा ने 18 साल युवती के गले को पैर से दबा दिया। जिससे उसकी श्वसन प्रक्रिया रुक गई। युवती जिन्दगी मौत से जूझ रही है। महाराजगंज जनपद के कसौली निवासी जायरीनों का जत्था …

बहराइच। महाराजगंज निवासी एक युवती की तबियत खराब होने पर माता पिता उसे दरगाह लेकर आए। भूत प्रेत उतारने के चक्कर में बाबा ने 18 साल युवती के गले को पैर से दबा दिया। जिससे उसकी श्वसन प्रक्रिया रुक गई। युवती जिन्दगी मौत से जूझ रही है।

महाराजगंज जनपद के कसौली निवासी जायरीनों का जत्था बहराइच दरगाह मेले में शामिल होने के लिए आया है। जत्थे में कसौली निवासी 18 वर्षीय शबनम और उसके माता पिता आए हुए हैं। शबनम की तबियत खराब है। परिवार के लोग भूत प्रेत का बाधा होने की बात कह रहे हैं। मेले में मौजूद बनरसिया नामक बाबा ने शबनम को ठीक करने की बात कही।

शनिवार रात को लगभग 90 किलो के बाबा ने युवती के गले को पैर से दबा दिया। इसके बाद कुछ मिनट तक खड़ा रहा। जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत मेला परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर लाया गया। यहां पर डॉक्टर अविनाश सिंह, फार्मासिस्ट एके पाठक, डॉक्टर हारून, अरविंद कुमार की टीम ने देखा।

उपचार के दौरान युवती की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अंधविश्वास में पैर दबाने से युवती की श्वसन प्रक्रिया रुक गई थी। जिससे युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें-जौनपुर: भूत प्रेत के चक्कर में दबंगों ने की पिटाई, एक मौत, पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार