बाराबंकी: हैदरगढ़ में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
हैदरगढ़/बाराबंकी। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सोमवार को अभियान चलाकर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान दुकानों के सामने लगाए गए टीन शेड तो हटाए ही गए अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अवैध रूप से निर्मित पक्के भवन भी ढहा दिए। अति उत्साह में इस दल ने …
हैदरगढ़/बाराबंकी। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कस्बे में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सोमवार को अभियान चलाकर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान दुकानों के सामने लगाए गए टीन शेड तो हटाए ही गए अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अवैध रूप से निर्मित पक्के भवन भी ढहा दिए। अति उत्साह में इस दल ने सड़क के किनारे लगे छायादार पेड़ भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान अभियान दल को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनका यह विरोध बेअसर रहा।
अतिक्रमण विरोधी अभियान हैदर गढ़ चौराहे से सुल्तानपुर रोड की ओर शुरू किया गया । लगभग 4 घंटे चले इस अभियान के दौरान अधिकारियों का ध्यान सड़क को पूरी तरह खाली कराने पर केंद्रित रहा। इस दौरान नालों पर किए गए पथ के निर्माण को भी गिराया गया।मुख्य चौराहा हैदरगढ़ से लगाकर नगर पंचायत के भटखेरा वार्ड तक एनएचएआई, पुलिस, राजस्व की उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल द्वारा गठित टीमों ने सड़क के दोनों साइडों में अतिक्रमण बुलडोजर लगाकर सोमवार दोपहर हटवा दिया है। अब सड़कें खुली हुई दिख रही हैं। और लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो रही है।

अतिक्रमण हटने के बाद वाहनों की स्पीड जरूर बढ़ गई है। पहले यहां वाहनों की स्पीड पंद्रह से 20 की स्पीड में गाड़ी चलती थी अब यहां पर आतायात करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो रही है। उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा द्वारा गठित टीम में एनएचएआई रोड सेफ्टी इंचार्ज आजाद के अलावा कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ बृजेश वर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज हैदरगढ़ संतोष कुमार राय, सहित अन्य पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी भी अतिक्रमण हटाने में बराबर सहयोग किया है।
उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सभी लोगों की मानिटरिंग कर रहे थे। एसडीएम हैदरगढ़ ने बताया कि मुख्य चौराहा हैदरगढ़ से लगाकर हाईवे के दोनों साइड में भट खेरा वार्ड तक अतिक्रमण हटाया गया है और कल भिलवल कस्बा का भी हाईवे पर का अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
नाले के पास फिर लगने लगे ठेले
छाया चौराहे के निकट जमुरिया नाले के पास जिन ठेलों को शुक्रवार को नगरपालिका के दल ने हटवा दिया था। वह सोमवार को फिर लग गए। हटाए गए मार्गों पर लोगों ने फिर से भी अतिक्रमण शुरू कर दिया है। नगर क्षेत्र में लगभग सभी जगहों पर ऐसी ही स्थिति है एक तरफ नगरपालिका अतिक्रमण हटा रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग कब्जा करते चले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: एसडीएम के मौजूदगी में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, नालों की भी हुई सफाई
