हल्द्वानी: चौफुला चौराहे तक तीन किमी तक चौड़ी हो जाएगी सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच साल से भी ज्यादा समय से नहर कवरिंग को लेकर मांग उठा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई से उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। सिंचाई विभाग जून अंतिम तक पहले फेज का काम पूरा कर लेगी, जिसमें चंबल पुल से चौपुला चौराहे तक नहर कवरिंग का काम पूरा कर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पांच साल से भी ज्यादा समय से नहर कवरिंग को लेकर मांग उठा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई से उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। सिंचाई विभाग जून अंतिम तक पहले फेज का काम पूरा कर लेगी, जिसमें चंबल पुल से चौपुला चौराहे तक नहर कवरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद लोक निर्माण विभाग सड़क तैयार कर देगा।

सिंचाई विभाग द्वारा चंबल पुल से कमुलवागांजा तक 8.2 किमी तक नहर को कवर किया जाना है। जेई मनोज तिवारी ने बताया कि तीन फेज में इस कार्य को पूरा करना है। पहले फेज में चंबल पुल से चौपुला चौराहे तक 1070 मीटर तक का काम शुरू कर दिया गया है। 3.06 करोड़ की लागत से करीब एक मीटर चौड़ी नहर कवर होने के बाद सड़क की चौड़ाई करीब तीन मीटर तक हो जाएगी।

उसके बाद चौपुला चौराहे से ऊंचापुल तक करीब पांच किमी तक की नहर कवरिंग का काम शुरू होगा। जुलाई में इस कार्य को शुरू किया जा सकता है। करीब पांच करोड़ की लागत से होने वाले दूसरे फेज के इस कार्य के लिए शासन ने करीब ढाई करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। इसके बाद कठघरिया होते हुए कमुलवागांजा तक नहर कवरिंग का काम होगा।

रोज के जाम से मिलेगी निजात
चंबल पुल से लेकर कमुलवागांजा तक एक बड़ी आबादी इस क्षेत्र में निवास करती है। इसमें लोहरियासाल मल्ला, चीनपुर, धार बिठौरिया नंबर, आनंद विहार, गौड़धरा आदि कई क्षेत्र आते हैं। इस रोड पर कई स्कूल, दुकानें और मकान बने हुए हैं। इस वजह से भी यातायात के लिहाज से काफी व्यस्त रोड हो जाती है। हर रोज यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। स्कूल की बसें समय पर नहीं निकल पाती हैं। गर्मियों में यह संकट और भी ज्यादा तंग करता है। नहर कवरिंग के बाद सड़क चौड़ी होने से लोगों को इन दुश्वारियों से छुटकारा मिल सकेगा।

संबंधित समाचार