शाहिद कपूर की पहली फिल्म Ishq Vishk का सीक्वल बनायेंगे रमेश तौरानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी, शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। शाहिद कपूर ने वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। रमेश तौरानी फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी, शाहिद कपूर की पहली फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। शाहिद कपूर ने वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। रमेश तौरानी फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

वर्ष 2003 में इश्क विश्क से शाहिद ने अपने करियर का आगाज किया था अब उसी कहानी को नए तरीके से दिखाया जाएगा, जिसमें लीड रोल में रोहित सराफ, पशमीना रोशन, जिबरान खान और नैला गरेवाल होंगी। फिल्म का नाम इश्क-विश्क रिबाउंड होगा। पश्मीना रोशन, ऋतिक रोशन की रिश्तेदार है। पश्मीना रोशन इस से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

पश्मीना रोशन लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू करना चाहती थी। पश्मीना रोशन ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा है बरसों की कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं, नर्वस भी हूं। यह मेरा पहली बार ऑनस्क्रीन डेब्यू होगा।

पढ़ें-शाहिद कपूर की Jersey ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रखेगी कदम, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

संबंधित समाचार