समर कैंप से बच्चों में होता है बहुमुखी प्रतिभा का विकास : बीएसए अधिकारी
अमृत विचार/अयोध्या। विद्या भारती विद्यालय शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में समर कैंप का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय रहे। अध्यक्षता संत मिथिला बिहारी दास ने की। विशिष्ट अतिथि बाल कृष्ण वैश्य रहे।प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बीएसए …
अमृत विचार/अयोध्या। विद्या भारती विद्यालय शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में समर कैंप का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय रहे। अध्यक्षता संत मिथिला बिहारी दास ने की। विशिष्ट अतिथि बाल कृष्ण वैश्य रहे।प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि समर कैंप से बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति, धरोहर की पहचान कराना आवश्यक है। समर कैंप की संपूर्ण जानकारी आचार्य लल्ला सिंह ने दी। समापन कार्यक्रम में भैया/बहनों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें प्रमुख रूप से नृत्य, भजन, रोबोटिक कार, अग्निशमन यंत्र, तापमापी यंत्र, ड्रोन, टेलिस्कोप, थ्री डी द्वारा बने हुए खिलौने, वाटर कलर चित्रण आदि शामिल रहा।
संचालन सेनापति भैया सुजलम पांडे ने किया। प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने बताया कि भैया/बहनों को सभी क्षेत्रों में पारंगत होने और जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। आभार आचार्य मुकेश तिवारी ने किया। उत्तम कुमार, रामजी मिश्र,उर्मिला शुक्ला, ज्योति तिवारी, घनश्याम सिंह, कृष्णानंद तिवारी आदि रहे।
पढ़ें-अयोध्या: वेतन रोकने और समर कैंप को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा
