हल्द्वानी: अब इग्नू से कर सकेंगे एमबीए के सात कोर्स
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के तहत एमबीए के सात कोर्स कर सकेंगे। एमबीपीजी महाविद्यालय में भी इग्नू का यह लाभ लिया जा सकता है। चार नए कोर्स लॉन्च होने से यह सुविधा युवाओं को हल्द्वानी में भी मिल सकेगी। जुलाई में इन कोर्स के लिए अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। एमबीपीजी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के तहत एमबीए के सात कोर्स कर सकेंगे। एमबीपीजी महाविद्यालय में भी इग्नू का यह लाभ लिया जा सकता है। चार नए कोर्स लॉन्च होने से यह सुविधा युवाओं को हल्द्वानी में भी मिल सकेगी। जुलाई में इन कोर्स के लिए अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।
एमबीपीजी महाविद्यालय में इग्नू समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन ने बताया कि हाल ही में जुलाई सत्र के लिए चार नए एमबीए प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनमें मानव संसाधन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, वित्त प्रबंधन और विपणन प्रबंधन में एमबीए है। इनके अलावा एमबीए (सामान्य) ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड में भी उपलब्ध है। एमबीए बैंकिंग और वित्त मिलाकर सात प्रकार के एमबीए हैं।
इनके लिए इग्नू में जुलाई सत्र के दौरान प्रवेश खुले हैं। उन्होंने बताया कि सभी एमबीए एआईसीटीई द्वारा विधिवत स्वीकृत हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए आवेदन करने से पहले प्रबंधन कार्यक्रमों के विवरणिका को देखें। शुल्क भुगतान सहित प्रवेश की सभी प्रक्रियाएं इग्नू के समर्थ पोर्टल (https://ignouadmission.samarth.edu.in/) के माध्यम से की जाएंगी।
