बरेली: पुलिसकर्मियों को चालान काटना पड़ा भारी, लाइनमैन ने भीषण गर्मी में काटी चेक पोस्ट की बिजली, उड़ाई रातों की नींद
बरेली, अमृत विचार। चेक पोस्ट के सभी पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, ये पूरा मामला आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। जहां शुक्रवार को लाइन मैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी हरदासपुर गांव में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था। वहां से वापस …
बरेली, अमृत विचार। चेक पोस्ट के सभी पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, ये पूरा मामला आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। जहां शुक्रवार को लाइन मैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी हरदासपुर गांव में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था।
वहां से वापस लौटते समय गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी चौकी के पास दारोगा मोदी सिंह ने उसे रोक लिया। जहां हेलमेट और कागज नहीं होने पर उसकी बाइक का चालान काट दिया। इस बात से नाराज बिजली संविदाकर्मी पिंकी ने अपने साथियों को बुला लिया और बताया कि चौकी में कनेक्शन कराए बिना अवैध तरीके से खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है।
जिसके बाद कई दूसरे लाइनमैनों के साथ पिंकी चेक पोस्ट पर पहुंच गया और बिजली कनेक्शन का तार काटकर अपने साथ ले गए। इस दौरान अवैध आपूर्ति होने की वजह से दारोगा या अन्य पुलिसकर्मी उनका विरोध नहीं कर सके। वहीं बिजली कर्मियों की इस कार्रवाई से पुलिस चौकी अंधेरे में डूब गई और पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
बताया यह भी जा रहा है कि जेई लक्ष्मीचंद्र से पुलिसकर्मियों ने कई बार फोन पर बात करने का प्रयास किया मगर, कॉल रिसीव नहीं हुई, हालांकि यह मामला जिले में चर्चा बटोर रहा है लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों ने संयम से एक दूसरे की बात को सुना होता तो ना पुलिसकर्मियों को गर्मी के बीच अंधेरे में रहकर रात गुजारना पड़ती और ना ही बिजली लाइन मैन को नियम तोड़ने पर आर्थिक हानि उठानी पड़ती।
चीफ इंजीनियर संजय जैन ने कहा कि प्रकरण में मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह बात सामने आई है कि चेक पोस्ट का बिजली का कनेक्शन नहीं था।
इसे भी पढ़ें- बरेली: शहर की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है बुध वाली मस्जिद
