आजमगढ़: पूर्व भाजपा विधायक के घर लगाया गया फरारी का नोटिस, पुलिस ने लूट के मामले में की कार्रवाई
आजमगढ़। फूलपुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक अरुणकांत यादव के घर शाहगंज पुलिस ने लूट के मामले में धारा 82 के तहत नोटिस लगाए हैं। इस धारा के मुताबिक, वह व्यक्ति जो किसी अपराध या किसी कर्ज की वजह से बच निकलने के मकसद से कही फरार हो जाता है या भाग जाता है, तो …
आजमगढ़। फूलपुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक अरुणकांत यादव के घर शाहगंज पुलिस ने लूट के मामले में धारा 82 के तहत नोटिस लगाए हैं। इस धारा के मुताबिक, वह व्यक्ति जो किसी अपराध या किसी कर्ज की वजह से बच निकलने के मकसद से कही फरार हो जाता है या भाग जाता है, तो अदालत उसके फरार हो जाने की घोषणा करती है।
पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ 2009 में शाहगंज से जबरदस्ती एक पिकअप उठा लाने का आरोप है। यह बाद में भाजपा विधायक के घर के बाहर से बरामद भी हुई थी।
मामले में शाहगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा संख्या 1403/2009 धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने 12 मई 2022 को पूर्व विधायक के घर पहुंचकर नोटिस लगा दिया है।
इससे पूर्व इस मामले में सम्मन, वारंट जारी हुआ था। बिना गिरफ्तारी के ही शाहगंज थाने की पुलिस ने चार्जशीट लगा दी थी। पूर्व विधायक न तो न्यायालय में पेश हो रहे थे और न ही पेशी पर जा रहे थे और न ही जमानत करा रहे थे।
