कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ‘प्लैटिनम जुबली समारोह’ का करेंगे उद्घाटन 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां कर्नाटक पहुंचे ।अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । हवाई अड्डे पर राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और मुख्य सचिव वंदिता शर्मा ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति सोमवार को दिन में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के ‘प्लैटिनम जुबली समारोह’ का उद्घाटन करेंगे। इस …

बेंगलुरू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां कर्नाटक पहुंचे ।अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । हवाई अड्डे पर राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और मुख्य सचिव वंदिता शर्मा ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति सोमवार को दिन में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के ‘प्लैटिनम जुबली समारोह’ का उद्घाटन करेंगे। इस स्कूल की स्थापना एक अगस्त, 1946 को किंग जॉर्ज षष्ठम द्वारा की गई थी, तब इसका नाम ‘रॉयल इंडियन मिलिट्री कॉलेज’ था। राष्ट्रपति 14 जून दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले, कनकपुरा रोड पर स्थित इस्कॉन मंदिर (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की प्रतिकृति) के एक समारोह में भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें- पिछले आठ वर्ष में पूर्वोत्तर में हुआ अप्रत्याशित विकास: प्रधानमंत्री मोदी


संबंधित समाचार