ईडी ने मोदी से मुख्यमंत्री रहते नौ घंटे की पूछताछ, पर नहीं जताया कोई विरोध: रमन सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब करने पर कांग्रेस के विरोध को अनावश्यक करार देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी जी को दो बार प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने तलब कर पूछताछ की,लेकिन उन्होने कोई हाय …

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब करने पर कांग्रेस के विरोध को अनावश्यक करार देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेन्द्र मोदी जी को दो बार प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने तलब कर पूछताछ की,लेकिन उन्होने कोई हाय तौबा नही मचाई।

डा.सिंह ने आज यहां जारी वीडियो बय़ान में कहा कि ईडी के बुलावे पर दो बार मोदी जी उसके सामने पेश हुए और नौ नौ घंटे तक ईडी ने उनसे पूछताछ की। एक गिलास पानी भी नही पिया और हिम्मत से जवाब दिया। ईडी के पास जब प्रश्न खत्म हो गए तो वह वापस गए।श्री मोदी इस दौरान कोई भीड़ लेकर नही गए,कोई प्रदर्शन नही हुआ। जब सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को तलब किया गया तो देशभर में प्रदर्शन धरना क्यों।

उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली पहुंचने पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की क्या तस्वीर उन्होने बना दी हैं। कोयला चोरों की छह महीने से वायरल हो रही तस्वीर को डाल देने पर भाजपा नेता ओ.पी.चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर उसे उत्पीडित करने की कोशिश हो रही हैं।

इसके विरोध में रायगढ़ में जब कल बड़ा प्रदर्शन हुआ,तो इस पर भी ऐतराज हैं।छुरिया में विधायक के पति पर रेत एवं शराब माफिया का विरोध करने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है,पंखाजूर में पूर्व विधायक भोजराज नाग के खिलाफ समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद नही होने पर विरोध करने पर मुकदमा कायम हो जाता है आखिर यह सब क्या हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: चार दिनों से बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित निकालने की कोशिशें युद्धस्तर पर जारी