खटीमा: चार ग्राम सभाओं से प्रधान पद के लिए 19 और क्षेत्र पंचायत की एक सीट के लिए दो नामांकन
खटीमा, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन तक कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए हैं। जिनमें प्रधान पद पर 19, बीसीसी पर दो और वार्ड सदस्य के 11 नामांकन हुए हैं। विकासखंड में नामांकन के अंतिम दिन जारी सूची के अनुसार ग्रामसभा खाली महुवट से सतीश पाठक, तेजेंद्र …
खटीमा, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे और अंतिम दिन तक कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए हैं। जिनमें प्रधान पद पर 19, बीसीसी पर दो और वार्ड सदस्य के 11 नामांकन हुए हैं।
विकासखंड में नामांकन के अंतिम दिन जारी सूची के अनुसार ग्रामसभा खाली महुवट से सतीश पाठक, तेजेंद्र पाल और निर्मला देवी, ग्रामसभा बगुलिया से चंद्रा देवी, सुभावती देवी, मधुश्री सुमन व कौशल्या देवी, ग्रामसभा सरपुड़ा से किरन, शीला देवी, पूजा, रेशम कौर, प्रेमा देवी, शांति और गीता देवी तथा पूर्णापुर ग्राम सभा से सुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व फूला सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य की जादवपुर सीट से रवीना और शबनम ने नामांकन कराया है।
वार्ड सदस्य के रूप में बानुसी वार्ड 9 से करमजीत सिंह, सरपुड़ा वार्ड 11 से निशा परवीन व सीमा, उलधन वार्ड 10 से लता मंगेश, खाली महुवट वार्ड 7 से रीता देवी, मुड़ेली वार्ड 9 से रजत सिंह, पूर्णापुर वार्ड 2 से सुखविंदर कौर, हल्दी वार्ड एक से सर्वजीत कौर और वार्ड 8 से बलजिंदर कौर, झनकट वार्ड 6 से उपासना, श्रीपुर बिछुआ वार्ड 2 से गणेश पाठक ने नामांकन दाखिल किया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कल बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्त होने तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
