मुरादाबाद: बुध बाजार फिर पहुंची नगर निगम की टीम, पटरी पर सामान न रखने की दी चेतावनी

मुरादाबाद: बुध बाजार फिर पहुंची नगर निगम की टीम, पटरी पर सामान न रखने की दी चेतावनी

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम रविवार को फिर बुध बाजार क्षेत्र में पहुंची। आसपास के क्षेत्रों में सड़क की पटरी पर सामान रखकर रास्ता बाधित करने वालों को टीम ने चेतावनी दी। कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम नगर निगम प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ पहुंची। टीम ने क्षेत्र …

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम रविवार को फिर बुध बाजार क्षेत्र में पहुंची। आसपास के क्षेत्रों में सड़क की पटरी पर सामान रखकर रास्ता बाधित करने वालों को टीम ने चेतावनी दी।

कर निर्धारण अधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम नगर निगम प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ पहुंची। टीम ने क्षेत्र में घूमकर साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाने वालों को हटवाया था उसकी निगरानी की कि कहीं फिर कोई फड़ कारोबारी ने दुकान तो नहीं लगाया, जो इक्का दुक्का मिले उन्हें डांटकर भगाया और दोबारा इस क्षेत्र में न आने की चेतावनी दी।

कहा फिर दिखाई दिए तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। टीम ने दुकानदारों को भी सड़क के फुटपाथ पर सामान रखकर रास्ता बाधित न करने की हिदायत दी। टीम में कर अधीक्षक मंगल सिंह पापड़ा आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- युवा आहत, सरकार कृषि कानून जैसी स्थिति से बचने को अग्निपथ योजना वापस ले: पायलट