रुद्रपुर: बर्थडे पार्टी में डीजे बंद करने पर युवक पर बोला हमला, पीठ पर चाकू घोपा, छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जन्मदिन की पार्टी के दौरान डीजे बंद कराना युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि भड़के युवकों ने रास्ते में घेर कर युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान जब युवक भाग रहा था तो उसकी पीठ में चाकू से वार कर दिया। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। मामले …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जन्मदिन की पार्टी के दौरान डीजे बंद कराना युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि भड़के युवकों ने रास्ते में घेर कर युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान जब युवक भाग रहा था तो उसकी पीठ में चाकू से वार कर दिया। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

मूलरूप से ग्राम मिश्री थाना मिलक रामपुर निवासी पंकज पुत्र चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि वह आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता है। 17 जून की रात वह कृष्णा कालोनी, ट्रांजिट कैम्प में अपने दोस्त संजू की बहन की बर्थडे पार्टी में गया था। जहां कुछ युवक नशे में डीजे पर हुड़दंग काट रहे थे। मामले को शांत करने के लिए उसने डीजे बंद करवा दिया।

देर रात करीब 11 बजे वह वापस कृष्णा कालोनी से अपने कमरे में जा रहा था। तभी कॉलोनी के पास में रोहित, सुमित, राहुल, विशाल, अभिषेक और एक अज्ञात युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उससे गालीगलौज करते हुए लाठी डंडे और लोहे के रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों से अपनी जान बचाकर जब वह भाग रहा था तो उसके पीठ पर सुमित ने चाकू से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। बाद में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और उपचार कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद समेत एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार