मुरादाबाद : अपर मिशन निदेशक ने शहर को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन और मंडल के नोडल अधिकारी मृत्युंजय ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में शहर को साफ सुथरा रखने के लिए शासन के 60 दिन की विशेष कार्ययोजना में गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। उन्होने बैठक के बाद निगम के अधिकारियों के साथ …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन और मंडल के नोडल अधिकारी मृत्युंजय ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में शहर को साफ सुथरा रखने के लिए शासन के 60 दिन की विशेष कार्ययोजना में गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। उन्होने बैठक के बाद निगम के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
अपर मिशन निदेशक व मंडल के नोडल अधिकारी मृत्युंजय ने नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय कक्ष में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होने 60 दिवसीय स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान, नाले-नालियों की सफाई, प्रधानमंत्री आवास शहरी में आवास चयन, प्रगति के संबंध में जानकारी ली। कहा कि लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की प्रगति बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। पीएम स्वनिधि योजना में डिजिटल पेंमेंट, वेंडिंग जोन की प्रगति, केंद्र की अमृत योजना, कान्हा गोशाला, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण आदि का फीडबैक अधिकारियों से लेकर इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया।
बैठक के बाद अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के साथ शहर में उन्होने भ्रमण किया। निगम के द्वारा सिविल लाइंस में बनाए गए अटल पथ और कान्हा गोशाला का उन्होने निरीक्षण किया। अटल पथ पर ओपन जिम, अटल प्रतिमा, द्वार, वॉल पेंटिंग को देखकर उन्होने संतोष जताया। वहीं उन्होने कान्हा गोशाला में पाया कि यहां 156 मादा और 170 नर सहित 326 गोवंश रखे गए थे।
गोशाला में हरा चारा, भूसा व चोकर का प्रबंध मिला। उन्होने गोशाला में प्लांट जनरेटर, डी वाटरिंग मशीन, पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। सफाई निरीक्षक व सहायक प्रभारी कान्हा गोशाला हेमेंद्र सिंह ने बताया कि पालतू गोवंश को खुले में छोड़ने के खिलाफ अभियान चलाकर 2,48,000 रुपए जुर्माना व शमन शुल्क के रुप में वसूला गया है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, सहायक नगर आयुक्त डॉ. इंदुशेखर मिश्र, मुख्य अभियंता दिनेश सचान, महाप्रबंधक जल अरूणेंद्र कुमार राजपूत, अधिशासी अभियंता निर्माण के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में ग्रामीण की हत्या की
