बरेली: पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक कोरोना संक्रमित
अमृत विचार, बरेली। शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भूल चुके हैं। जबकि एक बार फिर से कोराेना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जून की शुरुआत से अब तक 25 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी …
अमृत विचार, बरेली। शहर की सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भूल चुके हैं। जबकि एक बार फिर से कोराेना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जून की शुरुआत से अब तक 25 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक बीमार हैं।
सर्विलांस सेल से मिले डाटा के अनुसार बीते शनिवार तक जून में 14 महिलाएं तो 11 पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक संक्रमित महिला बंदी 300 बेड कोविड अस्पताल में भर्ती है, हालांकि उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बाहर से आने पर बिगड़ रही तबीयत
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिकांश ऐसे मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है जो कि गैर प्रदेशों से लौट रहे हैं। यहां आने के बाद मरीजों को गले में खराश और हल्का बुखार हो रहा है। कोरोना जांच कराने के बाद मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
डॉ. अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल-
जून में अब तक 25 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। संक्रमित मिलने वाले अधिकांश मरीजों को गले में खराश और बुखार की समस्या है। वहीं ट्रैवल हिस्ट्री के बाद तबीयत बिगड़ने पर जांच कराने पर संक्रमित मिले हैं।
