आगरा : दो पक्षों के खूनी संघर्ष में आठ लोग जख्मी, एसएसपी ने कहा- अब मोहल्ला होगा पाबंद
अमृत विचार, आगरा। घर के बाहर खड़ी बाइक हटाने को लोग दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए। देर शाम हुए बवाल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में हुई तो पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस की ओर से मुकदमा लिखे जाने …
अमृत विचार, आगरा। घर के बाहर खड़ी बाइक हटाने को लोग दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। जिसमें आठ लोग जख्मी हो गए। देर शाम हुए बवाल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में हुई तो पुलिस बल के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस की ओर से मुकदमा लिखे जाने और पूरे मोहल्ले को पाबंदी करने की बात कही है।
बता दें कि सोमवार की देर शाम आजमपाड़ा निवासी अमजद रिक्शा ट्राली पर भैसों के लिए चारा लेकर घर लौट रहा था। संकरी गली में हरदम के घर बाहर लाइन चार बाइक खड़ी थी।
ट्राली निकलने के लिए अजमद ने बाइक हटाने के लिए कहा। इस दौरान हरदम की ओर से गाड़ी हटाने में देरी हुई। इस पर अमजद ने नाराजगी हाजिर की। यहीं से दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई।
कुछ ही देर में अमजद के परिजन भी मौके पर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हो गया। इस संघर्ष में अमजद समेत उस्मान,गुड्डू,फरजाना, बिट्टू,अयान,अलसिफ़ा, जख्मी हो गई। वहीं हरदम की ओर से जितेंद्र भी घायल हो गया। आनन-फानन पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना के बाद से हरदम की ओर से सभी लोग भाग निकले।
300 से ज्यादा होंगे पाबंद
इस घटना को लेकर एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर पथराव की सूचना मिलने पर एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
उन्होने कहा कि पुलिस की ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और भविष्य में विवाद न हो। इसलिए पूरे मोहल्ले को पाबंद किया जाएगा। इसकी जद में करीब 300 लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पाबंदी के बारे में विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 2 गर्भवती महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
