लखनऊ: चौकी में दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,कथित तौर पर इस वीडियों में एक दारोगा द्वारा घूस लेने की बात दिखाई जा रही है। मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर चौकी में दो युवक पैसे गिनने के बाद सामने बैठे दरोगा को देते हुए नजर …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,कथित तौर पर इस वीडियों में एक दारोगा द्वारा घूस लेने की बात दिखाई जा रही है। मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर चौकी में दो युवक पैसे गिनने के बाद सामने बैठे दरोगा को देते हुए नजर आ रहे हैं, युवक जिस पुलिस वाले को वीडियो में पैसे देते नजर आ रहे हैं।

वह दरोगा कोई और नहीं बल्की अजीज नगर चौकी का प्रभारी बताया जा रहा है। चौकी इंचार्ज का घूस लेते हुए कथित वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अधिकारियों को जानकारी दी। वीडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने इस मामले में बताया है कि अजीज नगर चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें चौकी प्रभारी के सामने खड़े कुछ युवक पैसे गिनते हुए नजर आ रहे है। चौकी प्रभारी पर यह आरोप लगा है कि वह किसी मामले में पैसे ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा आरोपित चौकी प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जायेगी।

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, 24 लाख  रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार

संबंधित समाचार