हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन डिवीजन की भाखड़ा रेंज में चाल-खाल की आड़ में मिट्टी गायब
हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई केंद्रीय वन डिवीजन की भाखड़ा रेंज में चाल-खाल की आड़ में मिट्टी गायब होने, प्लांटेशन फेल होने समेत कई अनियमितताएं मिलने पर रेंजर तनुजा परिहार को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। हल्द्वानी रेंजर को उनका जिम्मा सौंपा गया है। वन अधिकारियों के अनुसार, तराई केंद्रीय वन डिवीजन में जल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई केंद्रीय वन डिवीजन की भाखड़ा रेंज में चाल-खाल की आड़ में मिट्टी गायब होने, प्लांटेशन फेल होने समेत कई अनियमितताएं मिलने पर रेंजर तनुजा परिहार को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया है। हल्द्वानी रेंजर को उनका जिम्मा सौंपा गया है।
वन अधिकारियों के अनुसार, तराई केंद्रीय वन डिवीजन में जल संरक्षण और वन्यजीवों को पानी मुहैया कराने के लिए जंगलों में चाल-खाल बनाए गए थे। इसी क्रम में भाखड़ा रेंज में भी चाल-खाल बनाए गए थे। जब भाखड़ा रेंज के जंगलों में चाल-खाल का भौतिक सत्यापन किया गया तो चाल-खाल की मिट्टी भी मौके पर नहीं पाई गई। इसके अलावा रेंज में प्लांटेशन भी फेल था। पौधारोपण में भी लापरवाही बरती गई थी। वहीं, कई काम ऐसे थे जिनका मार्च में भुगतान ले लिया गया था लेकिन जून बीतने को अभी तक काम नहीं हुआ था। जब काम नहीं हुआ था फिर भी भुगतान लिया जाना वित्तीय अनियमितता में हैं। रेंज में कई खामियां सामने आईं। जो सीधे तौर पर रेंजर तनुजा परिहार की लापरवाही दर्शाती हैं। ऐसे में रेंजर तुनजा परिहार को डीएफओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। हल्द्वानी रेंजर यूआर आर्य को भाखड़ा रेंज का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। वहीं, रेंजर के खिलाफ चार्जशीट प्रमुख वन संरक्षक को भेज दी गई है। अब पीसीसीएफ ही इस प्रकरण में जांच अधिकारी नियुक्त करेंगे।
चाल-खाल की खुदाई में मिट्टी मौके पर नहीं मिली। रेंज में प्लांटेशन भी फेल था इसके अलावा मार्च में जिन कार्यों का भुगतान लिया गया था वो कार्य भी भौतिक रूप से नहीं हुए थे। इस पर रेंजर तनुजा परिहार को डीएफओ दफ्तर से अटैच किया गया है। रेंजर के खिलाफ चार्जशीट हॉफ को भेजी है।
- डॉ. अभिलाषा सिंह, डीएफओ तराई केंद्रीय वन डिवीजन हल्द्वानी
