हल्द्वानी: एचपीसीएल के बिछाये डामर की होगी लैब जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैस पाइपलाइन बिछा रहा है। इसकी वजह से वह सड़कों की भी खुदाई कर रहा है। कंपनी द्वारा किये जा रहे सड़कों के सुधारीकरण की प्रक्रिया से आमजन और अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। डीएम धीराज सिंह ने उक्त मामले को लेकर एक बैठक का आयोजन कैंप …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड गैस पाइपलाइन बिछा रहा है। इसकी वजह से वह सड़कों की भी खुदाई कर रहा है। कंपनी द्वारा किये जा रहे सड़कों के सुधारीकरण की प्रक्रिया से आमजन और अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं।
डीएम धीराज सिंह ने उक्त मामले को लेकर एक बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय में किया। डीएम ने बताया कि मानकों के अनुसार काम नहीं करने की वजह से कंपनी के आगे के काम पर रोक लगा दी गई थी। एचपीसीएल शहर में करीब 91 किमी का खुदान कर चुका है जिसमें से 15 किमी पर सुधारीकरण का काम बाकी है।
एचपीसीएल सड़कों के सुधारीकरण में मानकों और गुणवत्ता को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसको लेकर डीएम ने बताया कि उन्हें इसकी लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। इसको देखते हुये डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कंपनी द्वारा किये गये 70 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण की जांच करने के आदेश दिये हैं। कहा कि कंपनी ने जहां कहीं भी डामरीकरण किया है वहां लैब जांच करके उसकी रिपोर्ट दें।
रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी और कम्पनी की जमानत राशि से आवश्यकतानुसार काम भी कराया जाएगा। कहा कि नई सड़क खुदान की अनुमति 10 दिन के भीतर पुराने खुदान के सुधारीकरण के बाद ही दी जायेगी। इस दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी और अशोक जोशी, एचपीसीएल के डिप्टी मैनेजर जीएचवी राव, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी आदि थे।
