अयोध्या: कार की टक्कर से बाइक सवार गिरे ओवरब्रिज से नीचे, एक की मौत, एक घायल
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के समीप लखोरी ओवर ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक में भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे और बाइक आग का गोला बन गई। हादसे में बाइक सवार एक नमकीन कारोबारी की मौत हो गई। …
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के समीप लखोरी ओवर ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार व बाइक में भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरे और बाइक आग का गोला बन गई। हादसे में बाइक सवार एक नमकीन कारोबारी की मौत हो गई। दुर्घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही कार व उसी दिशा में जा रही बाइक में आमने-सामने की भिड़न्त हो गई।
फ्लाईओवर से नीचे गिरे युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान आकाश गुप्त (20) पुत्र सतीश गुप्त निवासी सफीपुर के रूप में हुई, जबकि नमकीन फैक्ट्री का वर्कर संदीप मौर्य का इलाज चल रहा है। कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जिला अस्पताल के सीएमएस सीबीएन त्रिपाठी ने युवक के मृत हो जाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:-हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा: पिकअप और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 8 की मौत, कई घायल
