रामपुर: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई। मौत के जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में परिजन भी आ गए। जहां शव को देखकर उन्होने रोना पीटना …

रामपुर, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार ठेकेदार की मौत हो गई। मौत के जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में परिजन भी आ गए। जहां शव को देखकर उन्होने रोना पीटना शुरुकर दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।

बिहार के जिला कटियार निवासी सैहरूल हुसैन कई सालों से सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट स्थित कालोनी में रहता था। पास ही बनी फैक्ट्री जी आर ट्रेडर्स में ठेकेदार था। गुरुवार रात को वह बाइक से खाना लेने सिविल लाइन जा रहा था कि महिला थाने के पास ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए थे। ट्रक चालक को लोगों ने मौके से पकड़ लिया। बाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। जहां शव को देखकर रोना पीटना शुरुकर दिया।

ये भी पढ़ें:- यूनिवर्सिटी में लगा दी बम बनाने की फैक्ट्री, फैला रखा था अपराध का कारोबार

ताजा समाचार

बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल