लालकुआं-पंतनगर होकर रुद्रपुर पहुंच रहीं बसें, 15 रुपये तक किराया बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने वाली बसों में यात्रियों को 10 से 15 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर रेलवे ट्रैक पर काम चालू होने की वजह से बसों के लंबे फेर के कारण टिकट में यह अतिरिक्त किराया शामिल किया गया है। दूरी बढ़ने से मंजिल तक पहुंचने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने वाली बसों में यात्रियों को 10 से 15 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है। हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर रेलवे ट्रैक पर काम चालू होने की वजह से बसों के लंबे फेर के कारण टिकट में यह अतिरिक्त किराया शामिल किया गया है। दूरी बढ़ने से मंजिल तक पहुंचने में 30 मिनट तक का समय भी बढ़ गया है।

हल्द्वानी-रुद्रपुर रूट (रामपुर रोड) पर ट्रांडा रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य और रेलवे लाइन में स्लीपर बदलने का काम किया जा रहा है। इस वजह से सुबह नौ बजे से देर शाम सात बजे तक रेलवे फाटक को बंद रख रहा है। इस वजह से इस रूट पर बाइकों का भी निकल पाना मुश्किल हो गया है। रेलवे की सूचना के बाद परिवहन विभाग ने अपनी बसों को हल्द्वानी से रूट डायवर्ट करते हुए बाया लालकुआं-पंतनगर होते हुए रुद्रपुर भेजा जा रहा है। हल्द्वानी से सीधे रुद्रपुर की दूरी करीब 30 से 32 किमी तक रहती है, जबकि बायां लालकुआं-पंतनगर रुद्रपुर पहुंचने की दूरी में आठ से 10 किमी ज्यादा दूरी हो जाती है। इसी वजह से परिवहन विभाग में रूट की स्थिति सामान्य होने तक हल्द्वानी से रुद्रपुर तक के सफर में किराया बढ़ा दिया है।

जिसको नहीं पता, वह फंस रहा जाम में

हल्द्वानी आने वाले वाहनों में दिल्ली से लेकर यूपी के कई जिलों की बसें हैं। हल्द्वानी रुद्रपुर रोड के बंद होने की जानकारी नहीं होने पर कई बसें जाम में फंस रही हैं। जो बसें रात को भी इस रोड पर आ रही हैं, उन्हें घंटों जाम से पार पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। एक यात्री धीरज सिंह ने बताया कि वह देहरादून से हल्द्वानी आ रहा था। बस जब रुद्रपुर से हल्द्वानी मार्ग की ओर बढ़ी तो जाम ने हालत खराब कर दी। एक अन्य यात्री श्रीष कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 12 से एक बजे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। फाटक तो खुला था, लेकिन वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतें हो रही थीं। लोगों ने अपने वाहन भी गलत फंसा रखे थे। दो घंटे तक उस जाम से बस जूझती रही और फिर जाकर राहत मिली।

हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर काम होने के चलते रेलवे फाटक बंद होने की वजह से दिन में बसें लालकुआं-पंतनगर होकर रुद्रपुर पहुंच रही हैं। दूरी बढ़ने की वजह से 15 रुपये तक किराया बढ़ाया गया है। – इंदिरा भट्ट, स्टेशन इंचार्ज, हल्द्वानी डिपो

संबंधित समाचार