रुद्रपुर: जिला सहकारी बैंक में बकाया वसूली व अनियमितताओं की जांच को बनेगी कमेटी

रुद्रपुर: जिला सहकारी बैंक में बकाया वसूली व अनियमितताओं की जांच को बनेगी कमेटी

रुद्रपुर, अमृत विचार। उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक इस साल बकाया वसूली को लेकर अभी से कमर कसकर काम करेगा। साथ ही घाटे में चलने वाली शाखाओं को मुनाफे में लाने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी। सहकारी बैंक सभागार में पिछले वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही समीक्षा बैठक की गई। सहकारी समितियों के कुमाऊं मंडल …

रुद्रपुर, अमृत विचार। उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक इस साल बकाया वसूली को लेकर अभी से कमर कसकर काम करेगा। साथ ही घाटे में चलने वाली शाखाओं को मुनाफे में लाने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी।

सहकारी बैंक सभागार में पिछले वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही समीक्षा बैठक की गई। सहकारी समितियों के कुमाऊं मंडल उप निबंधक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये बैंक के कामकाज की गहनता से समीक्षा की।

उन्होंने बैंक के सरप्लस फंड का अधिक प्रतिफल (यील्ड) वाले क्षेत्रों राजकीय प्रतिभूति, नॉन एसआर फंड आदि में निवेश करने का निर्देश दिया। साथ ही बैंक को आवंटित निक्षेप एवं अग्रिम की प्रगति, बैंक के 31मार्च 2022 को वार्षिक शुद्ध लाभ 7.43 करोड़ रुपये होने पर खुशी जताई। साथ ही वसूली में पिछड़ने पर आगामी वित्तीय वर्ष में बैंक की वसूली हेतु एक विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। बेलवाल ने कहा बकायेदारों से दूरभाष पर लगातार संपर्क बनाया जाये। डिमांड लिस्ट, बड़े बकायेदारों पर आरसी आदि की कार्यवाही अभी से की जाये। बकायेदारों की आरसी व समितियों में वित्तीय अनियमितता के प्रकरणों में जांच हेतु विभागीय जांच कमेटी बनाई गई है।

बैंक की घाटे वाली शाखाओं की सेहत सुधारने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार करने, विगत पांच वर्षों में निरंतर घाटे वाली शाखाओं हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया। बैंक अधिकारियों ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों द्वारा इस बार फसल न बेचने का बैंक की वसूली पर भी असर भी पड़ा है। वसूली में प्रभावी कार्यवाही हेतु वसूली वहन चलाये जा रहे हैं। इसके बावजूद बैंक ने ऋण वितरण एवं निक्षेप के क्षेत्र में प्रगति करते हुए लाभार्जन में वृद्धि की है।

इससे पूर्व उप निबंधक रज बेलवाल का संयुक्त निबंधक सहकारिता के पद पर पदोन्नति होने एवं उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बैंक आगमन पर अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक में जिला सहायक निबंधक तुलसी बुदियाल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, महाप्रबंधक उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक केएस बिष्ट, ऊधमसिंह नगर सहकारी बैंक के प्रभारी सचिव व महाप्रबंधक दिग्विजय सिंह, उपमहाप्रबंधक कविता गोदियाल, वरिष्ठ प्रबंधक हरि सिंह यादव, प्रमोद कुमार मौर्य, पुष्पलता बड़ाव मौजूद रहे।