उन्नाव में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, जगन्नाथ यात्रा का मुस्लिमों ने किया भव्य स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। शहर में प्रभु जगन्नाथ की 27 वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उन्नाव शहर के अलावा शुक्लागंज में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई । भगवान जगन्नाथ की यात्रा में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सुखद तस्वीर भी उन्नाव से देखने को मिली है। मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवान जगन्नाथ को प्रसाद …

उन्नाव। शहर में प्रभु जगन्नाथ की 27 वीं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। उन्नाव शहर के अलावा शुक्लागंज में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई । भगवान जगन्नाथ की यात्रा में हिंदू मुस्लिम भाईचारे की सुखद तस्वीर भी उन्नाव से देखने को मिली है। मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवान जगन्नाथ को प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया है तो वही भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल हजारों भक्तों पर पुष्प वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। भगवान जगन्नाथ की जगह जगह पूजा अर्चना कर भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की ।

यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। छतों से पुष्प वर्षा कर माहौल को भक्तिमय बनाया गया। वहीं भगवान जगन्नाथ की यात्रा में शामिल शिव तांडव झांकी , राधा कृष्ण झांकी, हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

वही जुमे का दिन व उदयपुर की हिंसा के चलते भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे । यात्रा के रास्ते पर भारी संख्या में पुलिस बल, पीएससी, एसओजी टीम के अलावा खुफिया एजेंसी सभी अलर्ट मोड पर रही।

पढ़ें-वरेली: तहसील में समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या

संबंधित समाचार