बहराइच: छुट्टा मवेशियों से परेशान होकर सपसा गांव के लोगों ने उठाया यह बड़ा कदम, पुलिस के इस कदम से माने ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच/जरवल रोड। जरवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को रसोइया ने विद्यालय खोला। वैसे ही ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने छुट्टा मवेशियों को पकड़कर विद्यालय परिसर में बांध दिया। जानकारी मिलने मौके पर पुलिस के साथ अधिकारी पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने के बाद अधिकारियों ने मवेशियों को गोशाला में भेज दिया है। जिले …

बहराइच/जरवल रोड। जरवल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को रसोइया ने विद्यालय खोला। वैसे ही ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने छुट्टा मवेशियों को पकड़कर विद्यालय परिसर में बांध दिया। जानकारी मिलने मौके पर पुलिस के साथ अधिकारी पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाने के बाद अधिकारियों ने मवेशियों को गोशाला में भेज दिया है।

जिले के जरवल विकास खंड के ग्राम सपसा में काफी मात्रा में छुट्टा मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गोशाला में मवेशी को बांधने की कार्यवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। सोमवार को विद्यालय की रसोइया जैसे ही ताला खोलकर स्कूल में प्रवेश किया। वैसे ही सैकड़ों की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने मवेशियों को विद्यालय में बांध दिया।

जिससे पढ़ाई प्रभावित हो गई। स्कूल के अंदर बच्चे नहीं जा सके। पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई। इसकी जानकारी शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी। जरवल रोड थाने की पुलिस पहुंच गई है। बीडीओ सत्य प्रकाश पांडेय, बीईओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामदेव समेत अन्य पहुंचे।

सभी ने ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीण स्थाई समाधान की मांग कर रहे थे। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद स्कूल से मवेशी बाहर निकाले गए। उपजिलाधिकारी महेश कुमार कैथल ने बताया कि मवेशियों को धनसरी गोशाला भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: छुट्टा मवेशियों को विद्यालय में किया बंद, नहीं खुलने दे रहे ताला

संबंधित समाचार