बरेली: बोर्ड लगाकर बनाया निजी बसों का स्टैंड, दबंग बेच रहे रेता-बजरी

बरेली: बोर्ड लगाकर बनाया निजी बसों का स्टैंड, दबंग बेच रहे रेता-बजरी

अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने शहर में कई स्थानों पर टेंपो के साथ निजी बसों और अन्य वाहनों के लिए कई दिनों की मशक्कत के बाद स्टैंड बनाने को स्थान चिह्नित किए और वहां पर बोर्ड भी लगा दिए। बीसलपुर-भुता रूट पर संचालित 80 से अधिक निजी बसों को खड़ा करने …

अमृत विचार, बरेली। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने शहर में कई स्थानों पर टेंपो के साथ निजी बसों और अन्य वाहनों के लिए कई दिनों की मशक्कत के बाद स्टैंड बनाने को स्थान चिह्नित किए और वहां पर बोर्ड भी लगा दिए। बीसलपुर-भुता रूट पर संचालित 80 से अधिक निजी बसों को खड़ा करने के लिए पीलीभीत रोड पर बीसलपुर चौराहे के नजदीक स्टैंड बनाकर बोर्ड लगाया लेकिन उस स्टैंड पर कब्जा हो गया।

दबंग रेता-बजरी का कारोबार कर रहे हैं। इससे निजी बसें खड़ी करने में दिक्कतें हो रही हैं। बस चालकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन उच्चाधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। यहां तक बगल में रुहेलखंड पुलिस चौकी है। चौकी पुलिस ने भी स्टैंड के नजदीक रेता-बजरी बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की। रेता-बजरी का कारोबार करने वाले भाजपा से जुड़े होने की चर्चा है। इसलिए पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से बच रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सनी हत्याकांड में मृतक के पिता ने सौंपा SSP को ज्ञापन, की ये मांगें