चित्रकूट : सीएम योगी ने की मेगा पौधरोपण अभियान की शुरूआत, 35 करोड़ पौधे लगाने का है लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने और प्रकृति के साथ तालमेल रखने के लिए यूपी में आज से मेगा पौधरोपण अभियान की शुरूआत हो गयी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चित्रकूट में पौधारोपण कर मेगा पौधरोपण अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त तक राज्य भर …

चित्रकूट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाने और प्रकृति के साथ तालमेल रखने के लिए यूपी में आज से मेगा पौधरोपण अभियान की शुरूआत हो गयी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चित्रकूट में पौधारोपण कर मेगा पौधरोपण अभियान की शुरूआत की।

इस अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त तक राज्य भर में करीब 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। बड़े होने पर ये पेड़ राज्य के लोगों को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त होंगे और 2030 तक उत्तर प्रदेश के कार्बन जब्ती लक्ष्य का 80 प्रतिशत भी पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने चित्रकूट के कार्वी रेंज में एक पौधा लगाया, जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के.पी. मलिक ने लखनऊ के कुकरैल जंगल में एक पौधा लगाया। राज्य के मंत्री और सांसद इस अभियान में भाग ले रहे हैं। यूपी के सभी 75 जिलों में ये अभियान सामूहिक रूप से चलाया जा रहा है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान को 5 जुलाई से चार भागों में विभाजित किया है। 5 जुलाई को कुल 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। अन्य 5 करोड़ पौधे (प्रत्येक दिन 2.5 करोड़) 6 जुलाई और 7 जुलाई को लगाए जाएंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य 15 अगस्त को 5 करोड़ और पौधे लगाएगा, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष रूप से 75 पौधे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –गोरखपुर: रोटरी क्लब ने पौधरोपण व रक्तदान शिविर लगाकर किया नए सत्र का आगाज

संबंधित समाचार