हल्द्वानी: जल्द बनेगी एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया तक सड़क, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया तक की सड़क का 15 अगस्त तक पुनर्निर्माण कार्य को लेकर लोनिवि व जल निगम ने पत्रावली शुरू कर दी है। जल्द ही लोनिवि की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि जल निगम के खिलाफ दायर जनहित याचिका …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमबी इंटर कॉलेज से तिकोनिया तक की सड़क का 15 अगस्त तक पुनर्निर्माण कार्य को लेकर लोनिवि व जल निगम ने पत्रावली शुरू कर दी है। जल्द ही लोनिवि की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बता दें कि जल निगम के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की ओर से सुनवाई की गई। मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने पेयजल निगम को निर्देश दिए हैं कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द किया जाए। साथ ही चार अगस्त तक एक्शन टेकन रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने को कहा गया है।

सुनवाई में कहा गया कि 2.25 करोड़ रुपये सीवर लाइन व 1.85 करोड़ रुपये सड़क के निर्माण कार्य के लिए पेयजल निगम को दे दिए गए हैं। उसके बाद भी पेयजल निगम ने सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि बरसात में निर्माण कार्य पूरा करना चुनौती है। हालांकि विभाग ने दस्तावेज का काम शुरू कर दिया है। जल निगम की ओर से पत्र जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद दी गई अंतिम तारीख तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार