हरदोई: भट्टा मजदूर की हत्या कर शव सुखेता नदी में फेंका, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। ईट भट्ठा मजदूर की हत्या कर शव सुखेता नदी में फेंक दिया गया। इसका पता होते ही इलाके में दहशत फैल गई। इस बारे में पुलिस का कहना है कि शव बरामद कर मामले की हर पहलू से जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। …

हरदोई। ईट भट्ठा मजदूर की हत्या कर शव सुखेता नदी में फेंक दिया गया। इसका पता होते ही इलाके में दहशत फैल गई। इस बारे में पुलिस का कहना है कि शव बरामद कर मामले की हर पहलू से जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के मिचौची मजरा शिरोमणि नगर निवासी अतुल पीलापुर गांव में एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था।

अतुल शुक्रवार को रोज की तरह भट्टे पर काम करने गया था। शाम को वह भट्ठे पर हिसाब-किताब करने के बाद भुगतान लेकर वापस घर लौट रहा था। उसने करीब सात बजे अपनी बहन रिंकी के पास फोन करके बताया कि ब्रह्म बाबा स्थान पर पीलापुर गांव के कुछ लोग उसके साथ मार-पीट कर रहे हैं। इसका पता होते ही रिंकी ने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी।

अतुल के भाई सौरभ अपने कुछ घर वालों के साथ अतुल की तलाश में निकल पड़ा। अतुल के बताने के मुताबिक उसे ब्रह्म बाबा स्थान के आस-पास ढूंढा गया, लेकिन वहां पर उसका कुछ अता-पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की दोपहर सौरभ घर वालों के साथ सुखेता नदी की तरफ गए, जहां नदी में अतुल का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया।

बताते हैं कि अतुल की कमर के नीचे और कान में खून बह रहा था, उसकी बाई आंख में जख्म और गले में खरोच के निशान पाए गए। घर वालों का कहना है कि अतुल की हत्या कर शव नदी में फेंका गया। भाई सौरभ ने यह भी बताया कि अतुल टी-शर्ट,पैंट और लाल गमछा पहन कर घर से निकला था। एसएचओ बेहटा गोकुल रंधा सिंह ने बताया है कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

बिहार से हुई थी अतुल की शादी

हरदोई ‌अतुल ईट-भट्टे पर रात-दिन मेहनत-मज़दूरी करने के बाद भी अपने परिवार के साथ काफी खुश था। उसकी शादी करीब पांच साल पहले बिहार से हुई थी। उसके अभी कोई भी औलाद नहीं है। उसकी मौत से सभी घर वाले सदमें में है।

कहीं आशनाई में तो नहीं गई जान?

अतुल की मौत को लेकर हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर उसकी मौत के राज़ का फाश कब होगा? इस बारे में कुछ लोग पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं,वही कुछ इसे आशनाई से जोड़ रहें हैं। फिलहाल राज़ कुछ भी हो,हर कोई उसका फाश होने के इंतजार में हैं।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, करीबियों पर शक, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार