कानपुर : राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 18 जिलों के खिलाड़ी हैं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय में शनिवार को केडीएमए वर्ल्ड” स्कूल में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय चयन (रेटिंग) प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 247 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 188 खिलाड़ियों …

कानपुर, अमृत विचार। यूपी चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कानपुर चेस एसोसिएशन के समन्वय में शनिवार को केडीएमए वर्ल्ड” स्कूल में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय चयन (रेटिंग) प्रतियोगिता प्रारंभ हुई।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के 247 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 188 खिलाड़ियों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे कानपुर शहर के कुल 89 खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: चेस ओलंपियाड टॉर्च रिले का हुआ आयोजन, नगर विकास मंत्री ने किया उद्घाटन

संबंधित समाचार