बरेली: शहर में बारिश के चलते हुए फाल्ट, कई जगह बिजली गुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो बिजली दगा दे गई। शुक्रवार रात से ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। शहर में भी कई जगह सप्लाई ठप रही। दोपहर बाद सप्लाई दुरुस्त हो सकी। ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे बुरा हाल रहा। करीब 10 घंटे बिजली सप्लाई पटरी पर …

बरेली, अमृत विचार। बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो बिजली दगा दे गई। शुक्रवार रात से ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। शहर में भी कई जगह सप्लाई ठप रही। दोपहर बाद सप्लाई दुरुस्त हो सकी। ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे बुरा हाल रहा। करीब 10 घंटे बिजली सप्लाई पटरी पर नहीं लौट पाई।

शहर में शनिवार की सुबह से हवा के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इसके चलते कई जगह विद्युत लाइन में फाल्ट हुए। इसकी वजह से सप्लाई बाधित हुई। किला उपकेंद्र के सेठ गली साहूकारा, कटघर, कुंवरपुर में करीब 3 घंटे तक बिजली गुल रही। जाटव बस्ती में शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की दोपहर तक बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो गए। वशीर मियां की मजार के पास बिजली के पोल में करंट आने से इलाके में लोग दहशत में आ गए। उसके बाद बिजली उपकेंद्र पर सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों ने किसी तरह समस्या को दूर किया। बानखाना में फेस चले जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाकरगंज में दो नंबर फीडर पर भी कई घंटे की बिजली कटौती की गई। इसी तरह सुभाषनगर में बिजली कटौती का संकट गहरा गया। मढ़ीनाथ, गणेशनगर, शांति बिहार और बदायूं रोड पर बिजली गुल रही। वहीं कुतुबखाना पुराना शहर, महानगर और हरुनगला क्षेत्र में ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे। देहात में बिजली कटौती का रोज की तरह क्रम जारी रहा। 9 से 10 घंटे की कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: बकरीद पर सुबह से रहेगा रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्तों पर पड़ेगा असर

संबंधित समाचार