मुरादाबाद : कर्मपथ पर आगे बढ़े यूपी पीएसी के 917 जवान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बीते छह माह से मुरादाबाद के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षणरत पीएसी के 917 जवान मंगलवार को कर्मपथ पर आगे बढ़ चले। महानगर के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। पीटीसी के एडीजी रवि लोक्कू व पीएसी पश्चिम जोन के आइजी अमित चंद्रा ने कैडिटों को कर्तव्यों का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बीते छह माह से मुरादाबाद के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षणरत पीएसी के 917 जवान मंगलवार को कर्मपथ पर आगे बढ़ चले। महानगर के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। पीटीसी के एडीजी रवि लोक्कू व पीएसी पश्चिम जोन के आइजी अमित चंद्रा ने कैडिटों को कर्तव्यों का बोध कराते हुए पासिंग आउट परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड के गवाह कैडेटों के हजारों परिजन बने।

9वीं वाहिनी पीएसी को प्रशिक्षण के लिए कुल 200 जवान मिले थे। एक जवान बीमारी के कारण ट्रेनिंग छोड़कर वापस लौट गया। जबकि 199 जवानों ने छह माह का प्रशिक्षण पूरा किया। परीक्षा में तीन जवान फेल हुए। 196 जवान मंगलवार को दीक्षांत परेड में शामिल हुए। नवीं वाहिनी पीएसी के परेड ग्राउंड में सुबह आठ बजे आरक्षी लाइनअप हो गए। मुख्य अतिथि आईजी अमित चंद्रा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने सर्वांग सर्वोत्तम व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को पुरस्कृत किया। 9वीं वाहिनी पीएसी में विजय को सर्वांग सर्वोत्तम चुना गया। दीपक सिंह इनडोर और विजय कुमार आउट डोर टॉपर रहे।

कर्मपथ पर आगे बढ़े यूपी पीएसी के 917 जवान

पुलिस लाइंस स्थित आरटीसी केंद्र पर प्रशिक्षणरत 237 अभ्यर्थियों में से 228 ने परीक्षाएं पास की। नौ परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुई। मुख्य अतिथि एडीजी पीटीसी रवि जोसेफ लोक्कू ने परेड की सलामी ली। पांच समूहों में बंटे पीएसी के जवानों ने एक साथ कदम ताल कर एकता का संदेश दिया।कुल 1300 सौ में से 1078 अंक प्राप्त कर मुज्जफरनगर नई मंडी निवासी शुभम तालियान सर्वांग सर्वोत्तम बने।

परेड के बाद मुख्य अतिथि ने सर्वांग सर्वोत्तम व प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूटों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार, एएसपी सागर जैन, सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी, सीओ कटघर डॉ. अनूप कुमार सिंह, सीओ बिलारी डॉ. गणेश गुप्ता, सीओ कांठ सलोनी अग्रवाल, सीओ अपेक्षा निंबाडिया, आरआई रकम सिंह आदि मौजूद रहे। संचालक समाजसेवी रीतू नारंग और एसआई करतार सिंह ने किया। इधर 24वीं वाहिनी पीएसी के परेड ग्राउंड में पीटीसी के एडीजी रवि जोसेफ लोक्कू ने 269 जवानों के पासिंग आउट परेड की सलामी ली। 23वीं वाहिनी पीएसी में 225 जवानों का आवंटन प्रशिक्षण के लिए हुआ था। एक रिक्रूट ने आमद ही दर्ज नहीं कराई। पासिंग आउट परेड में कुल 224 जवान शामिल हुए। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह परेड की सलामी ली। अमरोहा के दो रिक्रूटों को छोड़ शेष सभी जवान मुजफ्फर नगर के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में देश-प्रदेश के औसत से अधिक है प्रजनन दर

संबंधित समाचार