पीलीभीत: इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का तीन दिन बाद भी नहीं लग सका कोई सुराग, तलाश के लिए लगाई गई एसओजी टीम

पीलीभीत: इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का तीन दिन बाद भी नहीं लग सका कोई सुराग, तलाश के लिए लगाई गई एसओजी टीम

पीलीभीत, अमृत विचार। रहस्यमय ढंग से लापता हुए इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए एसपी से गुहार लगाई। जिसके बाद अब व्यापारी की तलाश के लिए एसओजी टीम को भी लगा दिया है। हालांकि अभी तक कोई खास क्लू नहीं …

पीलीभीत, अमृत विचार। रहस्यमय ढंग से लापता हुए इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए एसपी से गुहार लगाई। जिसके बाद अब व्यापारी की तलाश के लिए एसओजी टीम को भी लगा दिया है। हालांकि अभी तक कोई खास क्लू नहीं मिल सका है। उधर, परिजन भी इसे लेकर चिंतित हैं।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के मैदना गांव निवासी ज्ञान प्रकाश का 32 वर्षीय पुत्र त्रिलोक चंद्र शर्मा की पिपरिया अगरु गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 11 जुलाई की शाम सात बजे वह बाइक से काम पर जाने को निकले थे। इसके बाद से लापता चल रहे हैं। काफी देर बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो परिवार वाले चिंतित हो गए। व्यापारी की तलाश को निकल पड़े।

इस बीच व्यापारी की बाइक टनकपुर हाईवे पर कचहरी के आगे पेपर मिल के पास मिली, जबकि व्यापारी का कोई पता नहीं लग सका। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। सुरगरसी के बाद भी कुछ पता नहीं लग सका। मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बताता रहा।

पीड़ित परिवार के ही कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इसे लेकर एसपी से भी मुलाकात की गई। जिसके बाद एसओजी टीम भी सुरागरसी को लगा दी गई है। पुलिस अपने स्तर से क्लू जुटा रही है। मगर, अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। तीन दिन से लापता होने के चलते परिजन चिंतित दिखे। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि लापता युवक की तलाश को टीम लगी हुई है। सभी बिंदुओं पर सुरागरसी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रुपये में गिरावट को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जताई चिंता, ट्वीट कर कहा- रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान