गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें, डीएम ने दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार मुख्य कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें और मीट परोसने वाले होटल बंद रहेंगे। उन्होंने 18 जुलाई से 27 जुलाई तक कांवड़ मार्ग, दूधेश्वरनाथ मंदिर और मंदिरों के 500 मीटर …

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार मुख्य कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें और मीट परोसने वाले होटल बंद रहेंगे। उन्होंने 18 जुलाई से 27 जुलाई तक कांवड़ मार्ग, दूधेश्वरनाथ मंदिर और मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में सभी मीट की दुकानें बंद रखने को कहा है। डीएम ने धारा 144 के तहत यह आदेश दिया है.।

पूरे राज्य में 151 पीएसी कंपनियों की तैनाती

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में 151 कंपनी पीएसी और 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है. मेरठ वाराणसी कमिश्नरेट के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ 13 एडिशनल एसपी, 30 डिप्टी एसपी, 309 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, 1250 कॉन्स्टेबल/हेड कॉन्स्टेबल और 132 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ : कांवड़ यात्रा के भंडारों में प्लास्टिक बैन, पत्तलों में मिलेगा प्रसाद…जानें क्या है मामला

संबंधित समाचार