हल्द्वानी: इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, बोले- क्या हुआ तेरा वादा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार।  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक बार फिर प्रदेश की धामी सरकार पर बिजली संकट को लेकर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा था जबकि अब गांवों में बामुश्किल आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल पा रही …

हल्द्वानी, अमृत विचार।  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक बार फिर प्रदेश की धामी सरकार पर बिजली संकट को लेकर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व 24 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा था जबकि अब गांवों में बामुश्किल आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि गर्मी में जल विद्युत परियोजनाओं में पानी की कमी का रोना रोने वाली सरकार अब मानसून में भी राज्य को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रही है। यदि कहीं आपूर्ति हो रही है तो लो वोल्टेज व एक फेस नहीं होने से इसका लाभ उपभोक्ता को नहीं मिल पाता है। वेल्डिंग, आरा मशीन, फर्नीचर व्यवसाय ठप हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी जनता के फोन तक नहीं उठाते हैं।

आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ऊर्जा के तीनों निगमों यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल को बेचने की साजिश कर रही है। आर्य ने कहा कि राज्य को सामान्य तौर पर 55 मिलियन यूनिट बिजली की जरुरत होती है। वर्तमान में सिर्फ 65 प्रतिशत बिजली का उत्पादन राज्य में है जबकि बाकी 35 प्रतिशत जो केंद्र से मिलती है उसकी कमी हमेशा रहती है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने 99 मेगावाट की सिंगोली-भटवाड़ी का पीपीए, ऊधम सिंह नगर में 450 और 250 मेगावाट के दो गैस आधारित संयंत्रों से बिजली खरीद समझौते नहीं किये। यदि समझौता हो गया होता तो राज्य को कटौती का सामना नहीं करना पड़ता।

संबंधित समाचार