लखनऊ : नशे का गढ़ बनती जा रही राजधानी…पढ़ें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर 4.2 किलो गांजा और 65.48 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत सात तस्कर हुए गिरफ्तार लखनऊ। नजाकत और नफासत के लिए मशहूर राजधानी लखनऊ अब नशे का गढ़ बनती जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए राजधानी अब हब बन गई है। रविवार को एक ही …

  • एक ही दिन में अलग-अलग जगहों पर 4.2 किलो गांजा और 65.48 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत सात तस्कर हुए गिरफ्तार

लखनऊ। नजाकत और नफासत के लिए मशहूर राजधानी लखनऊ अब नशे का गढ़ बनती जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए राजधानी अब हब बन गई है। रविवार को एक ही दिन में पांच अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर पुलिस ने 4 किलो 200 ग्राम गांजे और 65.48 ग्राम स्मैक के साथ सात लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

आलमबाग : पुलिस ने गुप्त सूचना पर औचक छापेमारी कर देवीखेड़ा रोड से छोटा बरहा निवासी सचिन उर्फ विक्की शुक्ला को गांजा बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर सचिन के पास से कुल दो किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि सचिन के खिलाफ पूर्व से आलमबाग व कृष्णा नगर में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मदेयगंज : गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पक्का पुल के समीप से कासगंज जिला निवासी अजय यादव उर्फ बब्लू और दुर्गेश यादव को कुल एक किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए मदेयगंज कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों अपराधी मादक पदार्थों की तस्करी करने के साथ-साथ एटीएम कार्ड मशीन पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे की अवैध निकासी करने का भी काम करते हैं। अजय यादव के खिलाफ विभिन्न शहरों में कुल 10 और दुर्गेश के खिलाफ कुल सात मामले दर्ज हैं। दोनों पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।

वजीरगंज : गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए डालीगंज बंधा में शहीद स्मारक के समीप एक युवक को कुल 48 पुड़िया (20 ग्राम 480 मिली ग्राम) स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। युवकों की पहचान स्थानीय निवासी रंजीत सोनकर के रूप में हुई। रंजीत ने बताया कि वह कम कीमत में स्मैक खरीदकर राह चलते लोगों को महंगे दामों में बेचता है। उसने हाल ही में यह काम शुरू किया था।

गाजीपुर : गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए माही चौराहे के समीप स्मैक की तस्करी करते हुए इंदिरा नगर निवासी कपिल मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। तस्कर के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त ने बताया कि वह बारबंकी से स्मैक लोकर लखनऊ में राह चलते लोगों को बेचता है और खुद भी स्मैक का सेवन करता है।

पीजीआई : तेलीबाग सेक्टर-5 में लंका मैदान के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एक महिला व एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। युवक की पहचान स्थानीय निवासी लाल कुंवर व महिला की पहचान कंचन राजपूत के रूप में हुई। युवक के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों ने बताया कि वे बाराबंकी से लाकर लखनऊ में स्मैक की बिक्री करते हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ : स्मैक तस्कर समेत सलाखों के भीतर गए यह अपराधी…जानें कौन हैं यह

संबंधित समाचार