कहीं केरल से मंकी पॉक्स लेकर न पहुंच जाए कोई नैनीताल ! स्वास्थ्य विभाग को शासन के निर्देश का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल में कहीं केरल से कोई मंकी पॉक्स लेकर न पहुंच जाए। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल बेफिक्र है। बाहर से आने वालों पर कोई निगरानी नहीं की जा रही है। केरल में इस तरह की लापरवाही से पूरे देश में खलबली मची हुई है। वहीं लखनऊ में भी स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल में कहीं केरल से कोई मंकी पॉक्स लेकर न पहुंच जाए। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल बेफिक्र है। बाहर से आने वालों पर कोई निगरानी नहीं की जा रही है। केरल में इस तरह की लापरवाही से पूरे देश में खलबली मची हुई है। वहीं लखनऊ में भी स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट चुकी है। फिलहाल बाहरी लोगों की ट्रेसिंग को लेकर जिला स्वास्थ्य को शासन के निर्देश का इंतजार है।

केरल में मंकी पॉक्स का केस निकलने के बाद से पूरे देश में खलबली मची हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग पहले ही प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों को सचेत कर चुका है। अपने-अपने स्तर से सभी को सक्रिय रहने और अहतियात बरतने के निर्देश हैं। केरल में जिस शख्स में इस बीमारी की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क में आए लोगों का अब तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है। उधर लखनऊ में भी केरल के लोगों के पहुंचने और लोगों में लक्षण नजर आने से स्वास्थ्य विभाग की नींद टूट गई है।

नैनीताल जिले में केरल हो या यूपी, देश के कई प्रदेशों के लोग घूमने आते हैं। लखनऊ के लोगों के लिए दूरी बहुत ज्यादा नहीं होने की वजह से आना और भी आसान रहता है। पर्यटन सीजन खत्म होने के बावजूद, लगातार पर्यटक घूमने आ रहे हैं। कहीं कोई इस लक्षण के साथ नैनीताल में न आ जाए, उन पर निगरानी को लेकर फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं है। न ही बाहर से आने वालों की ट्रेसिंग या पूछताछ की जा रही है। इस तरह की लापरवाही महामारी को कहीं मौका न दे दे, इसको लेकर लोगों में चिंता सता रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद ही ट्रेसिंग की जा सकती है। बाहर से आने वालों की फिलहाल कोई निगरानी नहीं की जा रही है।

संबंधित समाचार