Koffee With Karan: अक्षय कुमार के संग नजर आएंगी साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस, शो में मस्ती के साथ ही खुलेंगे कई राज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉपी विद करण’ बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट आईं थी। तो वहीं शो के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान नजर आईं थी। अब शो का तीसरा एपिसोड भी …

मुबंई। इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉपी विद करण’ बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट आईं थी। तो वहीं शो के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान नजर आईं थी। अब शो का तीसरा एपिसोड भी जल्द ही लोंगो को देखने को मिलेगा। तीसरा एपिसोड में धमाल मचाने के लिऐ आ रहें हैं। खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनके साथ आ रही हैं साउथ की एक सुपरहिट एक्ट्रेस।

कॉफी विद करण में आएंगी सामंथा रुथ

कॉफी विद करण के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार के संग सामंथा रुथ प्रभु चैट शो में आऐगी। शो में दोंनो की धमाकेदार एंट्री देखने को मिलेगी। सामंथा को गोद में उठाते हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी करण के शो में एंट्री लेंगे।

शादी से लेकर फिल्मों को लेकर उठेंगे कई सवाल

अपने शो में करण सितारों से पर्सनल और प्रोफेशन दोंनो तरह के सवाल करते हैं। तो वहीं अब तीसरा एपिसोड में करण सामंथा और अक्षय से भी कई सारे पर्सनल और प्रोफेशन सवाल करेंगे और साथ ही दोंनो की लाइफ के कई सारे राज से करण पर्दा भी उठाते दिखेंगे।

करण ने सामंथा से सवाल किया कि वो बॉलीवुड के कौन से एक्टर के साथ बैचलर पार्टी में डांस करना पसंद करेंगी तो उस पर सामंथा ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम लिया। अपने इंस्टाग्राम पर करण जौहर ने तीसरे एपिसोड का टीजर शेयर किया है। कॉफी विद करण के इस तीसरे एपिसोड में काफी सारी मस्ती और डांस देखने को मिलेगा और साथ ही कई राज से भी पर्दा उठेगा।

पढ़ें-करण जौहर के शो Koffee With Karan के 7th सीजन का ट्रेलर रिलीज

संबंधित समाचार