मुरादाबाद: 20 जुलाई को 16 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को बुधवार (20 जुलाई) को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के करीब 16 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से 19 साल तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को बुधवार (20 जुलाई) को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के करीब 16 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए अभियान सुबह साढ़े दस बजे पीएसी-23 कंपोजिट स्कूल से शुरू होगा। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा जरूर खिलाएं, ताकि उनके शारीरिक व मानसिक विकास में अवरोध पैदा न हो। उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, अर्द्धसरकारी स्कूल, मदरसों में बच्चों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। किसी कारणवश जो बच्चे 20 जुलाई को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें माप अप राउंड के तहत 25 से 27 जुलाई तक दवा खिलाई जाएगी। इस काम में आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम अल्पसंख्यक विभाग व स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष भूमिका रहेगी। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी भी बच्चे की दवा ई उनके अभिभावकों को नहीं देंगी। सभी को विभागीय लोग अपने सामने दवा ई खिलाएंगे। अगर किसी बच्चे का पहले से कोई इलाज चल रहा है। उस बच्चे के अभिभावक दवा देने से इंकार करते हैं तो उन्हें दवा नहीं दी जाएगी।

जनपद में 1663876 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ब्लॉक भगतपुर टांडा में 141985, बिलारी में 149277, छजलैट में 152869 , डींगरपुर में 199105, डिलारी में 144428, शहर मुरादाबाद में 504516, मूढ़ापाण्डे में 135737, मुरादाबाद में 100917 , ठाकुरद्वारा में 135042 बच्चों को विभाग की ओर से दवा दी जाएगी। जो बच्चे 20 जुलाई को दवा नहीं ले पाएंगे , उन्हें अभिभावक 25, 26 व 27 जुलाई तक पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलवा सकते हैं। इस अभियान का शुभारंभ 20 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे से पीएसी 23 स्थित कंपोजिट स्कूल में बच्चों को दवा देकर किया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने बताया कि पेट में कीड़े होने से बच्चों की शारीरिक के साथ ही मानसिक क्षमता पर भी असर पड़ता है। वह ठीक से याद नहीं कर पाते। जो भी खाते-पीते हैं, वह उनके शरीर को नहीं लग पाता। पेट में कीड़े खाद्य पदार्थों के पोषक तत्व को शरीर के अन्य हिस्सों तक नहीं पहुंचने देते। बच्चों में खून की कमी भी हो जाती है। इसलिए छह माह के अंतर पर बच्चों को यह दवा जरूर देनी चाहिए। एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली और 3 से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली देनी है। यह गोली बच्चों को चबाकर खानी है या पीस कर खाने के लिए देनी है। खाली पेट दवा खाने से बचें।

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर: अफवाहों पर डीएम ने लगाया विराम, कहा- पंपिंग सेट से सिंचाई करने पर नहीं लगा है रोक

संबंधित समाचार