हल्द्वानी: रहिए सतर्क – आपदा संबंधी कोई भी सूचना तत्काल इन नंबरों पर कराएं मुहैया

हल्द्वानी: रहिए सतर्क – आपदा संबंधी कोई भी सूचना तत्काल इन नंबरों पर कराएं मुहैया

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आज (20 जुलाई) को भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए जनता से किसी भी आपदा की घटना की सूचना इन नंबरों पर देने की अपील की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आज (20 जुलाई) को भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए जनता से किसी भी आपदा की घटना की सूचना इन नंबरों पर देने की अपील की है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जुलाई को नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों में हाई अलर्ट जारी किया है ताकि आपदा की घटनाओं से तुरंत निपटा किया जा सके। जिला व तहसील स्तर में बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की नियमित मॉनीटरिंग व सड़क बाधित होने पर लोनिवि या संबंधित विभाग को तत्काल सड़क खोलने के  निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश से जलस्तर बढ़ने से नालों, नदी किनारे वाले संवेदनशील इलाकों में आपदा व बचाव टीमें तैनात करने को कहा है।

टोल फ्री नंबर 1077 पर दे सकते हैं आपदा की सूचना 

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आपदा कंट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केंद्र का नंबर 05942-231178 व 231179 हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1077 पर भी आपदा संबंधी सूचना दी जा सकती है। उन्होंने जनता से अपील है कि आपदा संबंधी कोई सूचना तत्काल इन नंबरों पर मुहैया कराए ताकि त्वरित राहत कार्य किए जाए।

ताजा समाचार

कानपुर में कल से लगेगा खरमास: एक माह नहीं बजेगी शहनाई, क्या करें, क्या न करें...
शाहजहांपुर: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ईंट से कुचला पति का सिर, दर्दनाक मौत, बच्चे ने खोल दी पोल
कानपुर में झकरकटी राखी मंडी में लगी भीषण आग: पांच गोदामों में रखा माल जलकर खाक, पहले भी लग चुकी आग
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 ग्रैंड फिनाले के समापन पर छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
VIDEO: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के द्वार, पुलिसकर्मियों ने शिवलिंग किया साफ...मिला प्राचीन कुआं
कानपुर में KDA जूते मार्केट में लगी भीषण आग: लोगों ने बाहर निकल कर बचाई जान, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू