रुद्रपुर: एक जमीन दो लोगों को बेची, कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। धोखाधड़ी कर एक भूखंड को दो लोगों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम रामेश्वरपुर किच्छा निवासी राजेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र …
रुद्रपुर, अमृत विचार। धोखाधड़ी कर एक भूखंड को दो लोगों को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम रामेश्वरपुर किच्छा निवासी राजेंद्र कुमार ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके द्वारा 2 सितंबर 2013 को दो प्लाट ग्राम कोलड़ा तहसील किच्छा में भीमरत्न राहुल निवासी सिंह कॉलोनी से क्रय की थी। जिसका रजिस्ट्री बैनामा उसके पास उपलब्ध है। दोनों प्लाटों को क्रय करते समय भीमरत्न राहुल ने बताया था कि वह बिक्री की जाने वाली सम्पत्ति का स्वामी है और यह सम्पत्ति ना ही कहीं बंधक है और ना ही इससे पूर्व इन भूखंडों को उसके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय किया गया है।
बताया कि भीमरत्न राहुल की बात पर विश्वास करके उसने दोनों भूखंडों को क्रय कर लिया। जिनमें एक भूखंड 19 सितम्बर 2013 को नरेश कुमार जुनेजा को विक्रय कर दिया। नरेश कुमार जुनेजा जब अपने भूखंड पर भवन का निर्माण करने लगा। तब अचानक एक व्यक्ति जिसका नाम चरन साधवानी निवासी एलायंस किंगस्टन इस्टेट, काशीपुर रोड, रुद्रपुर ने आकर मौके पर नरेश कुमार जुनेजा द्वारा किये जा रहे मकान के निर्माण को रोक दिया और भूखंड को अपना बताते हुए कहा कि इस प्लाट को भीमरत्न राहुल से 20 मई 2013 को क्रय किया है।
जब इस संबंध में नरेश कुमार जुनेजा ने पीड़ित से संपर्क कर वस्तुस्थिति के बारे में बताया। जिसके बाद पीड़ित ने तहसील किच्छा जाकर भूखंड के संबंध में अभिलेखों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि भीमरत्न राहुल ने 20 मई 2013 को इस भूखंड संख्या-5 को चरन साधवानी को विक्रय कर दिया गया था।
राजेंद्र का आरोप है कि भीमरत्न ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पूर्व में विक्रय भूखंड उसे बेचा। पुलिस से कार्रवाई की मांग की तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। बाद में उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।