‘दिल्ली क्राइम 2’ का टीजर रिलीज, शेफाली शाह का दिखा अलग अंदाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह और रसिका दुग्गल स्टारर वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। दिल्ली क्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज है। पहले सीजन की आपार सफलता के बाद मेकर्स इसके दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली क्राइम के सीजन 2 में शेफाली शाह, रसिका …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह और रसिका दुग्गल स्टारर वेबसीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। दिल्ली क्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज है।

पहले सीजन की आपार सफलता के बाद मेकर्स इसके दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली क्राइम के सीजन 2 में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तेलांग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rasika (@rasikadugal)

टीजर में शेफाली शाह इस बार क्राइम से परेशान होते हुए दिख रही हैं। इसमें शेफाली दिल्ली में अमीर और गरीब तबके में रहने वालों के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। उनके डिपार्टमेंट से कुछ इल्जाम भी लगते हुए दिख रहे हैं। वहीं, परेशान शेफाली क्राइम के खत्म न होने पर अपनी निराशा भी जताते हुए नजर आईं। नेटफ्लिक्स पर इस साल 26 अगस्त को स्ट्रीम होगी।

पढ़ें-इंतजार खत्म: Fast and Furious 9 जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज

संबंधित समाचार