हल्द्वानी: दमकल कार्यालय के पास मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमकल विभाग के कार्यालय के पास शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। हालत देखकर ऐसा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दमकल विभाग के कार्यालय के पास शनिवार सुबह युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। हालत देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव तीन-चार दिन पुराना है। शव पर कीड़े पड़ चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह कुछ लोग कूड़े की ढ़ेर के बगल से गुजर रहे थे। शव से बदबू आने पर उन्होंने पास जाकर देखा तो एक युवक की लाश पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के शरीर पर काली पेंट व लाल रंग की बनियान है। सुनसान जगह पर लाश मिलने से लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
