गाजियाबाद: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, फिर उठाया यह बड़ा कदम
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-15 में बीते शुक्रवार की दोपहर पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद छत से नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना …
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-15 में बीते शुक्रवार की दोपहर पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद छत से नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने घर में मौजूद आरोपी के पिता जगदीश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने रसोई में रखे चाकू से बहू पर ताबड़तोड़ वार किया था। चीख-पुकार सुनकर जब वह बेडरूम से रसोई घर में पहुंचे तो उन्होंने बेटे को पीछे से पकड़ कर रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन फिर भी वह पत्नी के ऊपर वार करता रहा।
आरोपी के पिता ने बताया कि इसके बाद वह भाग कर छत पर गया औऱ वहां से नीचे छलांग लगा दी। छत से कूदते समय लोहे की रेलिंग से वह टकराया और एक सरिया ने उसके पैर के ऊपर के हिस्से को फाड़ दिया। छत से गिरने के बाद एक सरिया टूट कर उसके पैर में फंस गई।
यह भी पढ़ें:-रामपुर : जीजा से अवैध संबंध होने में परिवार वालों ने की थी बहन की हत्या
